सुलतानपुर: चमक रही कुश की नगरी, आज आएगी चरण पादुका रथयात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतों के स्वागत को भगवामय हुआ शहर, प्रशासन अलर्ट

सुलतानपुर। चरण पादुका के साथ तीर्थ का जल लेकर चित्रकूट से आ रही चरण पादुका यात्रा कुश नगरी पहुंच रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन एलर्ट मोड पर है। करीब पांच दिन तैयारी में जहां प्रशासन लगा हुआ है वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधिमंडल भी इस काम में जुटा हुआ है।

चरण पादुका यात्रा का ज़िले में प्रवेश करते ही यात्रा में शामिल साधु संत व लोगो का स्वागत किया जाएगा। सूक्ष्म जलपान के बाद यात्रा ज़िले में प्रवेश करते ही सड़कों के किनारे खड़े लोगो द्वारा फूल माला से स्वागत किया जाएगा। यात्रा के सीता कुंड पहुंचने पर दिव्य व भव्य स्वागत किया जाएगा।

Untitled-14 copy

भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा सुलतानपुर

जिला मुख्यालय भगवा रंग रंगा नजर आ रहा है। ज़िले में यात्रा को लेकर दर्जनों स्थानो पर तोरणद्वार बनाए गए हैं। वहीं विभिन्न चौराहो को भगवा रंग से सजाया संवारा गया है। गोमती नदी के पुल की रेलिंग को भगवा रंग से सजाया संवारा गया है। वही सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी की होर्डिग के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपनी होर्डिग लगवाई है।

रात्रि विश्राम के बाद सुबह अयोध्या निकलेगी यात्रा

चरण पादुका यात्रा गुरुवार की शाम को ज़िले में प्रवेश करेगी, देर शाम सीता कुंड धाम पहुंच यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। यात्रा के साथ चल रहे साधु संत व भक्त बारात घर में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे चरण पादुका यात्रा अयोध्या के लिए रवाना होगी। सुरक्षा के लिए एसडीएम सीओ लगातार ज़िले का जायजा ले रहे हैं।

Untitled-13 copy

यह भी पढ़ें: लखनऊ: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गन्ना समर्थन मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाया

संबंधित समाचार