रामनगर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत    

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। डंपर की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। यह हादसा बुधवार की साय लगभग साढ़े पांच के बीच का है। बताया जाता है कि राजेंद्र अधिकारी पुत्र  पुत्र गोपाल सिंह अधिकारी बुधवार की साय लगभग पांच बजे करनपुर अपने घर से बाइक लेकर बाजार के लिए निकला था कि रामनगर मंडी समिति के समीप एक डंपर से टकरा गया।

जिससे उसकी बाइक डंपर में फंस गई जिससे वह काफी दूर तक घसीटता चला गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र ने बताया कि मृतक आईटीसी रिजॉर्ट बेतालघाट क्यारी में सेफ के पद पर कार्यरत था। इनदिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है।

गोपाल सिंह अधिकारी की मौत से उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पंचनामा भरने की तैयारी में जुटी थी। मृतक का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वताया गया है कि डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

संबंधित समाचार