नोएडा: आश्रय गृह में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 34 स्थित ‘अपना घर’ आश्रय गृह में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुमताज (41) ‘अपना घर’ आश्रय गृह में रह रही थी।

उसे वहां काम करने वाली प्रोमिला नामक कार्यकर्ता ने गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में मंगलवार देर रात भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।  

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 13 हजार रामभक्तों भाजपा फ्री में कराएगी रामलला के दर्शन

संबंधित समाचार