छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने लगभग पांच लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में ढेर करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल हुई इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा पुलिस के दस्ते ने रतन कश्यप उर्फ सलाम को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि कल दोपहर को सुरक्षा बलों का संयुक्त दल एक अभियान पर निकाला था। 

इसी दौरान सलाम का जवानों से आमना सामना हो गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के दस्ते ने उसे मार गिराया। बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि थाना बारसूर के मंगनार के जंगल में आमदाई एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाडा और सीआरपीएफ 195 वाहिनी यंग प्लाटून की टीम को भेजा गया था। 

इस दौरान मंगनार के जंगलों में जवानों और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। उन्होंने बताया कि मारा गया नक्सली पुलिस पर हमले संबंधित नौ से ज्यादा घटनाओं में शामिल रहा है। उस पर दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक ने भी दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। 

ये भी पढे़ं- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जारी हुई चार करोड़ 24 लाख की राशि