हल्द्वानी: 1 करोड़ से शिफ्ट किए जाएंगे अतिक्रमण की भेंट चढ़े बिजली के पोल

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व में नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त अगुवाई में सिंधी चौराहा, मंगलपड़ाव और अंबेडकर पार्क क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया है, लेकिन अतिक्रमण की जद में आए 76 बिजली के पोलों को 1 करोड़ रुपये की लागत से शिफ्ट किया जाएगा। वहीं बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग अभी पुरानी लाइन से ही काम चला रहा है।
अतिक्रमण की भेंट चढ़े बिजली के 76 पोलों को ऊर्जा निगम 1 करोड़ रुपये की लागत से बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इसमें अंबेडकर पार्क, बाजार क्षेत्र, सिंधी चौराहा, मंगलपड़ाव समेत अन्य हिस्सों के बिजली के पोलों को शिफ्ट किया जा रहा है। वर्तमान में ऊर्जा निगम इन बिजली के पोलों से आपूर्ति बंद की हुई है। प्रभावित इलाकों में अभी फिलहाल बिजली विभाग पुरानी लाइनों से ही कार्य चला रहा हैं।
वहीं बिजली विभाग ने 13 पोलों के शिफ्टिंग का काम कर चुका हैं। इधर ऊर्जा निगम के शहरी अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि नगर निगम व प्रशासन की ओर से किए गए चिन्हिंकरण के मुताबिक ही पोल को शिफ्ट किया जा रहा है वहीं जहां-जहां पर आगे भी चिन्हिकरण होगा वहां से भी विभाग पोल शिफ्ट का काम पूरा करेगा।