शाहजहांपुर: सेटेलाइट बस अड्डे का शिलान्यास और खन्नौत नदी पुल का लोकार्पण आज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार: शहर से सटे बरेली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर रोजा क्षेत्र स्थित अहमदपुर निवाजपुर में सेटेलाइट बस अड्डे का शिलान्यास बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। साथ ही बस डिपो कार्यशाला और पूर्व निर्मित बस स्टेशन के विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी जाएगी। वहीं खन्नौत नदी पर बने पुल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

शिलान्यास व लोकार्पण वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के हाथों होंगे। इसको लेकर मंगलवार को दिन भर तैयारिंया चलती रहीं। अहमदपुर निवाजपुर में मिट्टी पटाई कर जमीन को समतल करने के साथ ही पांडाल लगाया गया है।

रोजा। नगर क्षेत्र में सेटेलाइट बस अड्डा बनाये जाने की मांग लंबे समय से चल रही है। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रयासों से सेटेलाइट बस अड्डा निर्माण को मंजूरी मिली। मंगलवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह व एसपी सिटी सुधीर जायसवाल प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शिलान्यास को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यों को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये।

शिलान्यास को देखते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड की भूमि को जेसीबी से समतल किया जा रहा है। शिलान्यास समारोह में कोई कमी न रह जाए इसके लिये निगम के कमर्चारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स को लगाया गया है।

नौ महीने में बनकर तैयार हो गया खन्नौत नदी पर पुल, जाम से मिलेगी निजात: महानगर के लोधीपुर स्थित खन्नौत नदी पर बना संकरा पुल जाम की समस्या बन रहा था। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने 1214.22 लाख रुपये की लागत से 25 मार्च 2023 से नदी पर एक और पुल का निर्माण शुरू हुआ था।

निर्माण पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक का समय है, लेकिन पुल तय समय से पहले बनकर तैयार हो गया और अब बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के हाथों लोकार्पण कर आवागमन के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री, वित्त मंत्री और सहकारिता मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि 106 मीटर लंबे और साढ़े सात मीटर चौड़े दूसरे सेतु का निर्माण होने से जहां लोगों को सुगम यातायात प्राप्त होगा, वहीं पुराने सेतु पर लगने वाली जाम की समस्या से भी जनमानस को छुटकारा मिलेगा। साथ ही अब दुर्घटनाओं की भी संभावना कम होगी। अब नवीन पुल बन जाने से महानगर के बाहरी ओर से बनकर आ रहे फोर लेन मार्ग की सार्थकता साबित होगी।

बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के हाथों वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में होने वाले लोकार्पण समारोह में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह, सांसद अरुण कुमार सागर, राज्य सभा सदस्य मिथिलेश कुमार आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: 150 बीघा जमीन पर काटी जा रहीं 15 अवैध कालोनियां, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

संबंधित समाचार