Ramlala Pran Pratistha: SPG की तरह VIP की सुरक्षा करेंगे UP Police के जवान, 25 से 35 साल वालों की बनाई गई टुकड़ी
लखनऊ, अमृत विचार। देश के सबसे सशक्त सुरक्षा बल SPG की तरह ही यूपी पुलिस के जवान भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान वीआईपी सुरक्षा में तैनात होंगे। इन जवानों को स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड की तरह प्रशिक्षित किया गया है। शुरूआती प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मंगलवार को इनकी स्पेशल ट्रेनिंग कराई गई। इस ट्रेनिंग में कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने खुद इन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
अयोध्या में 22 आयोजित हो रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के अलावा विदेशों से भी वीआईपी आ रहे हैं। इनकी सुरक्षा पुलिस और प्रशासन के साथ सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए प्रदेश के 33 जिलों से पुलिस के जवानों की छटनी की गई है। इन चुनिंदा जवानों को 20 दिसंबर से ही ट्रेनिंग दी जा रही है। 12 जनवरी तक प्रदेश के सुरक्षा मुख्यालय में इन्हें वीआईपी के निकटतम सुरक्षा और आसपास आने वालों की तलाशी कैसे लेनी है इसकी जानकारी दी गई। ड्यूटी के दौरान चौतरफा चौकन्नी नजर कैसे रखनी है इसके बारे में भी बताया गया।

सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे कम उम्र के जवान
33 जिलों से 570 जवानों की विशेष टुकड़ी बनाई है। यह जवान केवल वीआईपी सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। ड्यूटी के दौरान ये वर्दी न पहनकर एसपीजी की तरह सादे कपड़े में तैनात होंगे। अधुनिक हथियारों से लैस ये जवान एसपीजी की तरह ही हर परिस्थित से निपटने में निपुण होंगे।
सबसे खास बात यह है कि यह सभी जवान 25 से 35 साल तक की उम्र वाले हैं। इनकी फुर्ती, शारीरिक स्थित और दक्षता को परखने के बाद इन्हें इस खास टुकड़ी का हिस्सा बनाया गया है। मंगलवार को तीसरे चरण के प्रशिक्षण में इन्हें यूपी-112 ऑडिटोरियम में कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने इन्हें एक शॉर्ट फिल्म भी दिखवाई। यह फिल्म सुरक्षा के हर बारिक पहलू को बताने के लिए बनाई है।
यह भी पढ़ें:-ATS-STF के लिए चुनौती भरे 3 दिन: 12 जिलों के 120 संदिग्धों पर कड़ी नजर, प्रतिबंधित PFI पर खास निशाना
