लखीमपुर-खीरी: 20 जनवरी को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, प्रधानाचार्यों को बैठक में दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर मंगलवार को डीआईओएस डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रवेश परीक्षा को समय से सुचितापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि परीक्षा से संबंधित प्रपत्र सभी को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनका भलीभांति अध्ययन करके उसके अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

सभागार में परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे, जिन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। डीआईओएस डॉ एमपी सिंह ने कहा कि 24 बच्चों पर एक कक्ष निरीक्षक तैनात किया जाएगा। चार कक्ष निरीक्षक पर एक रिलीवर रहेगा।

लखीमपुर स्थित स्टेट बैंक मेन शाखा द्वारा प्रश्नपत्र परीक्षा वाले दिन केंद्र स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद पूर्वान्ह 11.30 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी, जो दो घंटे तक चलेगी। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए 8705 बच्चों के पंजीकरण कराए गए हैं, जिनकी परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान परीक्षा प्रभारी जुगुल किशोर प्रसाद, सह परीक्षा प्रभारी दिवाकर मिश्रा समेत परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

यह बने परीक्षा केंद्र 
अजमानी इंटरनेशनल स्कूल लखीमपुर, जेपी इंटर कालेज भीतरगांव मोहम्मदी, कृषक समाज इंटर कालेज गोला, श्री जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा नकहा, विनायक इंटर कालेज बांकेगंज, दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लखीमपुर, बीबीएलसी इंटर कालेज खमरिया, राजकीय इंटर कालेज धौरहरा, द्वारिका प्रसाद गायत्री देवी इंटर कालेज निघासन, जिला पंचायत इंटर बालिका कालेज पलिया, जिला पंचायत इंटर कालेज बिजुआ, जिला पंचायत इंटर कालेज भीरा, नवभारत इंटर कालेज महेवागंज, केन ग्रोवर्स इंटर कालेज जंगबहादुर गंज, राजा लोने सिंह इंटर कालेज मितौली। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो पौराणिक मंदिरों का पर्यटन स्थल के रूप में कराया जाएगा विकास, 127.89 लाख रुपये स्वीकृत

संबंधित समाचार