सुलतानपुर: छह सचल दस्ते बोर्ड परीक्षा पर रखेंगे नजर, डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम
जीआईसी में बनाया गया आनलाइन मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम, एम मात्र संकलन केंद्र भी बना शहर का राजकीय इंटर कॉलेज
सुलतानपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए नकलचियों को पकड़ने के लिए छह सचल दल बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा शहर के जीआईसी में आनलाइन मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। जीआईसी को ही एक मात्र संकलन केंद्र बनाया गया है।
नकल विहीन व सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा महकमा पूरी करसत कर रहा है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी जो 9 मार्च तक चलेंगी। जिले में 122 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हर केंद्र पर स्ट्रांग रूम बन गए है और डबल लॉक वाली अलमारी की व्यवस्था है। केंद्रों पर सीसीटीवी लगे है और वायस रिकार्डर क्रियाशील रखने की हिदायत दी गई है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने जिला स्तरीय छह सचल दल बनाया है। इनमें पहले दल का नेतृत्व डीआईओएस रविशंकर खुद करेंगे।
उनके साथ कीर्तन सरोज, आरती सरोज व सुनील कुमार सिंह सदस्य है। दूसरे दल का प्रभारी डायट प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है। इनके साथ पूनम, चांदनी व धर्मेंद्र कुमार मिश्र की ड्यूटी लगी हैं तीसरे दल का नेतृत्व बीएसए दीपिका चतुर्वेदी करेंगी। उनकी टीम में मंजू सोनी, नीलम व नवीन कुमार सिंह सदस्य नामित किए हैं।
चौथे दल का प्रभारी एडीआईओएस जटाशंकर यादव को बनाया गया है। उनके साथ संगीता, शीलम पाठक व गोरेलाल सदस्य हैं। पांचवें दल का प्रभारी प्रधानाचार्य पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज बुआपुर आनंद कुमार को बनाया गया है। इनके साथ दीपा पांडेय, आयशा खातून व विकास यादव है। छठें दल का प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल भदैंया राजकरन को बनाया गया है। इनकी टीम में अनुपम वर्मा, रूचि व विकास तिवारी शामिल है।
जीआईसी को बनाया गया संकलन केंद्र
शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जीतेंद्र दुबे ने बताया कि जीआईसी के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया गया है। बोर्ड से कभी भी उत्तर पुस्तिकाएं एवं कला पत्रादि आदि आ सकती है। जिसे सुरक्षित रखवाया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्रों को यहीं से वितरित किया जाएगा। परीक्षा होने के बाद यहीं पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा भी होंगी।
गठित किया गया कंट्रोल रूम
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी डीआईओएस के नंबर 9454457329, परीक्षा प्रभारी जीतेंद्र कुमार दूबे के नंबर 9454758550, विजय प्रकाश मौर्य प्रधानाचार्य जीआईसी केनौरा के नंबर 6394938699 और शेषमणि वर्मा प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल महमूदपुर जंगल के नंबर 9415960080 पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी तरह की समस्या की शिकायत कर निदान पाया जा सकता है।
टेबल
कक्षा बालक बालिका कुल
हाईस्कूल 22356 20908 43264
इंटरमीडिएट 18562 18671 37233
कुल 40918 39579 80497
यह भी पढ़ें:-बहराइच: फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी
