अमरोहा से अयोध्या के लिए रोडवेज बस रवाना, परिवहन निगम ने लिया निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए परिवहन निगम ने बस का संचालन का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को कर दी गई। अयोध्या के लिए चालू हुई बस को शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन द्वारा की  गई। स्टेशन प्रभारी पदम सिंह ने बताया कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। 

जनपद से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को रोडवेज बस अड्डे से बस रवाना को गई। जिसकी शुरुआत शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो और और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि यह बस मुरादाबाद, रामपुर, बरेली होते हुए अयोध्या जाएंगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।

 इस अवसर पर अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी, भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, वरिष्ठ लेखाकार नवीन गुप्ता, नजीर हुसैन वरिष्ठ लिपिक, दुष्यंत कुमार, अनिल गोला, राहुल यादव, अमित कुमार, सतीश चंद्र संविदा चालक, गणपत सिंह नियमित चालक, मुकेश कुमार संविदा परिचालक, सतेंद्र कुमार द्वितीय संविदा परिचालक, कार्यालय सहायक प्रथम करतार सिंह और जूनियर फॉरमैन लन्की चौहान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : विधायक खड़गवंशी ने कहा- बिना भेदभाव सबका विकास कर रही है भाजपा सरकार

संबंधित समाचार