सीतापुर चीनी मिल हादसा : कमिश्नर और आईजी लखनऊ सहित गन्ना आयुक्त ने किया निरीक्षण
डिस्टलरी ग्रेन टैंक फटने से सोमवार को तीन मजदूरों की हुई थी मौत
सीतापुर,अमृत विचार। रामकोट थाना इलाके में सोमवार को हुए जवाहरपुर चीनी मिल हादसे के बाद मंगलवार को लखनऊ से आये वरिष्ठ अफसरों ने मौका मुआयना किया। मंडलायुक्त रोशन जैकब और आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा सहित गन्ना आयुक्त प्रभु नाथ सिंह व जवाहरपुर शुगर मिल पहुंचकर करीब 1 घण्टे तक गहनता से छानबीन की। छानबीन के बाद गोपनीय रिपोर्ट का हवाला देकर मामले में उच्चाधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

बताते चले कि सोमवार की दोपहर डालमिया यूनिट की जवाहपुर शुगर फैक्ट्री में निर्माणाधीन डिस्टलरी ग्रेन टैंक में प्रेशर बढ़ने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में काम कर रहे रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि एक मजदूर के दोनो पैर उड़ गए। पुलिस ने देर रात शवो का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। मिल प्रशासन ने हादसे में मारे गये मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आस्वाशन दिया। मंगलवार की सुबह हादसे की जांच पड़ताल और रिपोर्ट के लिये मंडलायुक्त रोशन जैकब, आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा के साथ गन्ना आयुक्त सहित डीएम-एसपी ने हादसे की जगह की गहनता से जांच पड़ताल की। करीब 1 घण्टे तक चली छानबीन के बाद मिल में हुए हादसे पर गोपनीय रिपोर्ट का हवाला देकर कमिश्नर सहित अन्य अफसरों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मिल हादसे में मरने वालों में एक मजदूर रामकोट तो दो मजदूर बरेली जनपद के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें -UP में ठंड से नहीं मिल रही राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
