इराक का लक्ष्य व्यापार, विकास को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूटीओ में शामिल होना: राष्ट्रपति राशिद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बगदाद। इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने सोमवार को कहा कि उनका लक्ष्य देश की व्यापार प्रणाली को बढ़ावा देने और सतत विकास हासिल करने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शामिल होना है। राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, राशिद ने डब्ल्यूटीओ में सऊदी प्रतिनिधि सकर अल-मुकबेल के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही। 

मुकबेल संगठन में इराक के विलय को संभालने के लिए एक टीम का नेतृत्व करते हैं। राशिद ने कहा कि इराक डब्ल्यूटीओ में शामिल होने के लिए आवश्यक व्यापार और आर्थिक मानकों को पूरा करने के लिए उत्सुक है और सऊदी टीम को उसके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। 

इराक के व्यापार मंत्री अतीर अल-घुरैरी ने अल-मुकबेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इराक का लक्ष्य सुधारों के माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में 'एक प्रभावशाली खिलाड़ी' बनना है। अल-मुकबेल ने कहा कि सऊदी अरब डब्ल्यूटीओ की बोली में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इराक का समर्थन करेगा। 

ये भी पढे़ं- क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच ईरान ने उत्तरी इराक और सीरिया पर दागी मिसाइल, हमले में चार की मौत

 

संबंधित समाचार