यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के मुंबई स्थित छह फ्लैट पर ईडी की कार्रवाई

 यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के मुंबई स्थित छह फ्लैट पर ईडी की कार्रवाई

मुंबई। सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके मुंबई स्थित छह फ्लैटों पर छापेमारी की है। पूर्व मंत्री  इस प्रापर्टी को अपने बेटे-बहू और परिचितों के नाम पर खरीदे है, यह जानकारी सामने आ रही है। इस छापेमारी में ईडी को जानकारी  मिली थी की मंत्री के परिवारीजनों के नाम पर छह फ्लैट खदीदे गए है। इनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

ईडी ने इन प्रापर्टी को काली कमाई से खरीदे जाने की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी इन्हें जब्त करने की कार्रवाई कर रही है और ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सोमवार को सपा सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके गायत्री प्रजापति के दो ठिकानों पक छापेमारी की गई है। ये दोनों ठिकानें मुंबई में है। बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद खनन घोटाले में आरोपी भी रह चुके है प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गायत्री प्रजापति के मुंबई में बोरीवली और मलाड स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की।  छह फ्लैट  गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग, अनिल और बहुओं शिल्पा व पूजा के नाम पर हैं।

इनमें से चार फ्लैट मलाड में हैं और दो बोरीवली में हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इन्हें कुर्क किए जाने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें - सीबीआई ने आरपीएफ कान्स्टेबल को किया गिरफ्तार, उगाही के लिए स्वयं को एजेंसी का अधिकारी बताने का आरोप

ताजा समाचार

बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
हज आजमीन का पहला जत्था रवाना: रिश्तेदार, बिरादरी व पड़ोसी से अपने गलती की माफी मांगने मदीना पहुंच रहे आजमीन
Colombia helicopter crash: कोलंबिया में नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सभी सवार सैनिकों की हुई मौत