कानपुर: मुफ्त में गोलगप्पे न खिलाने पर दुकानदार को पीटकर मार डाला, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां मुफ्त में गोलगप्पे न खिलाने पर इलाके के दबंगों ने चार साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को बेरहमी से मारापीटा। घटना के बाद दुकनदार की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दुकानदार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। कानपुर देहात के मूसानगर निवासी 40 वर्षीय प्रेमचन्द्र निषाद पत्नी शशि देवी, बेटा अनुज, बेटी मानसी, प्रियांशी दिव्यांशी के साथ रहते थे। पिछले 15 वर्षों से सफीपुर में कैलाश चन्द्र के मकान पर किराए पर रहकर वह गोल गप्पे बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात को वह ठेला लेकर वापस लौट रहे थे तभी सफीपुर मोड़ के पास आपराधिक प्रवृत्ति का इलाके का दबंग अपने चार साथियों के साथ नशे की हालत में खड़ा था। प्रेमचन्द्र वहां से निकल रहे थे तभी अरोपी ने उन्हें रोका और मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने को कहा प्रेमचन्द्र ने मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने बुरी तरह से बेरहमी से मारापीटा। 

लोगों के बचाव करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों आनन-फानन हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें उर्सला रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। 

परिजनों ने दबंग समेत उसके साथियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:-नीति आयोग का दावा- भारत में नौ वर्ष में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से उबरे

 

संबंधित समाचार