पीलीभीत: ओटीएस योजना आई काम, पावर कारपोरेशन ने वसूले दो माह में पांच करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया भुगतान जमा करने में शहर में पावर कारपोरेशन ने 50 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। हालांकि अभी एक दिन और शेष है। जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक भुगतान कराया जाए।

शहर सर्किल डिवीजन में घरेलू और कमर्शियल कनेक्शन मिलाकर करीब 42 हजार उपभोक्ता है। जिन पर करीब 10 करोड़ से अधिक की बकायेदारी चल  रही है।  शुरुआती दौर में बिजली का बिल अदा करने में उपभोक्ता लापरवाही दिखाते हैं।

बाद में वह बिल ब्याज सहित बढ़ता जाता है, जो एक मोटी रकम हो जाती है। उपभोक्ता बिल तो अदा करना चाहते हैं, लेकिन मोटी रकम होने से वह अदा नहीं कर पाते। इसके बाद उनके कनेक्शन काट दिए जाते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जिले में 15 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक ओटीएस की शुरूआत की गई थी।  

बता दें कि विभाग ने एक नवंबर से उपभोक्ताओं की सहूलियत और अधिक से अधिक बिल जमा कराने के लिए ओटीएस (एकमुश्त समाधान) योजना लागू की थी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को किस्त के तौर पर बिल जमा करने और ब्याज माफ होने की सुविधा है। 31 नवंबर तक चले योजना के पहले चरण में उपभोक्ताओं को ब्याज में पूर्ण माफी था, जबकि एक दिसंबर 15 दिसंबर के बीच योजना के दूसरे चरण में 90 प्रतिशत ब्याज माफ हुआ। 

वहीं, अब योजना का तीसरा और आखिरी चरण चल रहा है। जिसमें 31 दिसंबर तक बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में 80 प्रतिशत छूट मिल रही है। साथ ही बिल को किस्त के तौर पर भी जमा कर सकते हैं।  जिसके बाद शहर के उपभोक्ताओं ने इसमें रुचि लेते हुए अपना बकाया जमा करना शुरु कर दिया। ओटीएस योजना के तहत आठ हजार शहरवासियों ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है।

जिसके तहत पांच करोड़ रुपये की धनराशि जमा की गई है। जिसमें सभी को ब्याज में छूट दी गई है। अब पावर कारपोरेशन की ओर से इस योजना के लिए आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 तय की गई है। जिसमें कर्मचारी अन्य बकायेदारों से भी भुगतान करने की अपील कर रहे  हैं। वहीं, कलीनगर तहसील क्षेत्र में 31219 बिजली कनेक्शन उपभोक्ता हैं। जिन पर 12 करोड़ की बकायेदारी चल रही है। जिसमें उपभोक्ताओं की ओर से  चार करोड़ रुपये का बकायेदारी जमा करा दी गई है।

शहर में दस करोड़ से अधिक बकायेदारी चल रही थी। ओटीएस योजना के तहत पांच करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। अन्य लोगों से भी बकाया जमा करने की अपील की जा रही है--- जहांगीर आलम, जेई पावर कॉरपोरेशन।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जल जीवन मिशन की सात पेयजल परियोजनाओं पर लगा ग्रहण

संबंधित समाचार