सीतापुर: मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी खाने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आये

सीतापुर। रेउसा थाना इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी खाने जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गये। ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति बाइक से गिरकर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के ग्राम भैसहा निवासी रामलखन (58) पुत्र मंसाराम अपने साथी मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर खिचड़ी खाने के लिये गड़रिया पुरवा गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में बंगरहापुल के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार अनियंत्रित हो गए।

बाइक पर सवार रामलखन बाइक से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गिरे। जिससे ट्रॉली के नीचे आने से रामलखन की मौत हो गई जबकि बाइक सवार मोहित को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ उमड़ता देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन को कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम राम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले में विधिक कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमेठी: कार्यभार ग्रहण करने से पहले सीडीओ ने दुर्गन भवानी में किया दर्शन पूजन, कहा- जनता हित सर्वोपरि

संबंधित समाचार