बरेली: कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर बीस लाख ठगे, कंपनी मालिक समेत नौ पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के पांच लोगों से दिल्ली की कोरियर कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर बीस लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कंपनी मालिक समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसएसपी से की शिकायत में गोल्डन ग्रीन पार्क बीसलपुर रोड निवासी पवन शर्मा ने बताया कि उनके अलावा प्रिया सक्सेना, क्षितिज कुमार रघुवंशी, राजेन्द्र राज और विनय पटेल ने रोडेक्स एसएमएपी लॉजिस्टिक्स कंपनी के मालिक सुदीप्तो मुखर्जी और सुब्रतो मुखर्जी से फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था। आरोप है कि सुदीप्तो, सुब्रतो और कर्मचारी आदित्य कुमार, श्रेया, सचिन कुमार, संतोष कुमार, अमन गुप्ता, निखिल कुमार और नाहिद परवीन ने सभी से बारी-बारी से करीब 20 लाख रुपये ठग लिए।

आरोप है कि अभी तक न तो फ्रेंचाइजी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। रुपये वापस करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें शक है कि आरोपी देश छोड़कर भाग सकते हैं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ठंड की वजह से आज और कल बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी का निर्देश

संबंधित समाचार