किच्छा: युवक-युवती लाखों रुपए की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

किच्छा: युवक-युवती लाखों रुपए की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

किच्छा /पुलभट्टा, अमृत विचार। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने हल्द्वानी निवासी  युवक- युवती को लाखों रुपए कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 7 ग्राम अवैध स्मैक, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप तथा 510 रुपए की नगदी बरामद कर कब्जे में ले ली।

पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप  में जेल जा चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बहेड़ी मार्ग स्थित क्राउन होटल के सामने चेकिंग के दौरान  संदिग्ध युवक- युवती को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने आरटीओ रोड कमलुवागंज बाईपास, हल्द्वानी, थाना मुखानी, जिला नैनीताल निवासीगण सुधांशु कार्की एवं  उसकी मित्र आयुषी भट्ट के कब्जे से 7.02 ग्राम अवैध स्मैक  बरामद कर कब्जे में ले ली।

पुलिस ने आरोपी सुधांशु के कब्जे से 4.5 ग्राम तथा आयुषी भट्ट से 02.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़े गए युवक युवती दोस्त हैं और नशे के आदी होने के साथ-साथ स्मैक बेचने का भी कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के अनुसार उनके द्वारा बरामद स्मैक सीमावर्ती बहेड़ी क्षेत्र निवासी व्यक्ति से खरीदी गई थी और पकड़े जाने के डर से बहेड़ी  निवासी नशा तस्कर ने अपना नाम पता और मोबाइल नंबर नहीं बताया।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बरामद स्मैक का सेवन करने और बेचने के लिए लाए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष भट्ट के साथ उप निरीक्षक दीपा अधिकारी, पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह एवं चारु पंत मौजूद रहे।