काशीपुर: हथियारों के बल पर बेटी का अपहरण करने व 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

काशीपुर: हथियारों के बल पर बेटी का अपहरण करने व 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर हथियारों के बल पर उसकी बेटी का अपहरण करने व 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपना घर सोसायटी निवासी देवज्योति देवनाथ ने कोर्ट में दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि 16 अगस्त 2017 को उसका विवाह तरुछाया अपार्टमेंट, 158, तृतीय तल, डायमंड हार्बर, निकट, ब्लाइंड स्कूल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी मोना देवनाथ के साथ हुआ था जिससे उसके दो बच्चे हैं।

बताया कि उसकी पत्नी काफी समय से उससे अलग रह रही है तथा उसका तलाक का मुकदमा परिवार न्यायालय काशीपुर में विचाराधीन है। आरोप है कि 07 फरवरी 2023 की शाम को उसकी पत्नी के पिता निर्मल हाजरा, मां इमली हाजरा व दो अज्ञात लोग तलवारें लेकर उसके घर में घुस आये और डरा धमकाकर, उसके माता-पिता के साथ मारपीट व गाली गलौच की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर उसकी एक पुत्री को छीन लिया और कहा कि बच्चा वापस लेना है तो दस लाख रुपये दो।

साथ ही बच्चे की हत्या व रेड एरिया में बेचने की धमकी भी दी। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।