अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा : बहराइच में अलर्ट, जंगल और नेपाल सीमा पर सुरक्षा जांच रहे जवान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवान सतर्कता बरत रहे हैं। रविवार को भारत नेपाल सीमा पर बलई गांव में विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर कार्यालय में बैठक हुई।

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है इसी दिन भगवान रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है। सीमा की सुरक्षा में लगे सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ पुलिस के अधिकारी बैठक कर रहे हैं। रविवार को बलाई गांव में स्थित साशा सीमा बल के जवानों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सीमा का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बॉर्डर के गांव के ग्राम प्रधान और अन्य लोगों के साथ बैठक की। 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जिले के साथ प्रदेश और देश की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है ऐसे में सभी लोग मिलकर सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाएं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, सहायक कमांडेंट, प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, एसएसबी और पुलिस के जवान समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: श्रीराम और अयोध्या से कुशभवनपुर का है गहरा नाता, प्रभु के वन गमन पथ का पहला पड़ाव था सीताकुंड घाट

संबंधित समाचार