किच्छा: भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 21.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने ग्राम आजादनगर क्षेत्र स्थित तिहारे के पास दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान राधा स्वामी सत्संग आश्रम के निकट, ग्राम आजादनगर, थाना किच्छा निवासी शिवकुमार ठाकुर उर्फ सिक्की के कब्जे से 12.35 ग्राम तथा वार्ड नंबर 3, ग्राम किशनपुर, थाना किच्छा निवासी ऋषभ अग्रवाल के कब्जे से 9.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास से बरामद स्मैक दोनों आरोपियों द्वारा कसाई मोहल्ला, किच्छा निवासी हाफिज नाम के व्यक्ति से खरीदी गई थी।
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्मैक सप्लायर हाफिज की भी खोज शुरू कर दी है। सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
