काशीपुर: नगर निगम की टीम ने लिये पांच फैक्ट्रियों में छापा मार प्लास्टिक पॉलिथीन के सैंपल
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने नगर क्षेत्र में प्लास्टिक के पॉलिथीन एवं पैकेजिंग का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कई कंपनियों से प्लास्टिक पैकेजिंग के सैंपल भी लिये। जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है।
रविवार दोपहर को नगर निगम की टीम ने रामनगर रोड पर माथुर इंडस्ट्री एरिया में आठ फैक्ट्रियों में छापा मारा। जिसमें पांच फैक्ट्री में प्लास्टिक पैकेजिंग का माल बरामद हुआ। टीम ने माल का सैंपल लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भेजा। जांच करने पर मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ टीम कार्रवाई करेगी। इस दौरान टीम में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम एवं विक्रांत यादव शामिल रहे।
