अयोध्या धाम पहुंचे 'भगवान राम'!, ट्रस्ट महासचिव से की भेंट, जानिये क्या हुई बात...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। जनमानस के बीच छाप छोड़ने वाले सीरियल रामायण के राम अभिनेता अरुण गोविल शनिवार रात अयोध्या धाम पहुंचे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से शिष्टाचार भेंट की। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अभिनेता अरुण गोविल शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कारसेवकपुरम पहुंचे।

यहां उन्होंने ट्रस्ट महासचिव चंपत राय से भेंट की और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभिनेता अरुण गोविल ने काफी देर तक ट्रस्ट महासचिव के साथ अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की।

अयोध्या को सीएम ने दी बड़ी सौगात

अयोध्या/लखनऊ। सीएम योगी आज रविवार को रामनगरी में थे। यहां सबसे पहले सीएम योगी ने भगवान रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमान गढ़ी का रुख किया जिसके बाद सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए लता चौक पर झाड़ू लगाई। इसके बाद सीएम योगी ने  एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता को मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि हमारी अयोध्या नित नए सोपान छू रही है। अयोध्या ऐसी होगी कि दुनिया इस नगरी को देखती ही रह जाएगी। 

सीएम योगी ने कहा कि हमने देश विदेश के पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट डिजिटल एप लान्य किया है। इस एप के माध्यम से देश दुनिया का कोई भी टूरिस्ट अब अयोध्या के पर्यटक स्थलों और मंदिरों की जानकारी ले सकेगा। सीएम ने बताया कि इस एप के माध्यम से अब कोई भी पर्यटक जान सकेगा कि कहां पर दशरथ जी का महल है कहां कनक भवन है, कहां हनुमानगढ़ी है।

कहां दिगंबर अखाड़ा है, कहां राम जी की पैड़ी है, गुप्तार घाट है अब इस एप से एक ऊंगली घुमाते ही पर्यटक सब जान सकेंगे। मतलब अब लोगों को एक सीकवेंस में ये पता चलेगा कि फलां फलां दर्शनीय स्थल कहां पर है। इससे वो भटकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वैबसाइट को भी आज लान्च कर दिया है। इससे भी जनता को बड़ा फायदा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: विशेष सफाई अभियान का कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया शुभारम्भ, जनता से की विशेष अपील

संबंधित समाचार