सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस दुष्कर्म मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत का मामला बुधवार को शीर्ष अदालत पहुंच गया। इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने के निर्देश देने की मांग उच्चतम न्यायालय से की गई है। दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, …

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत का मामला बुधवार को शीर्ष अदालत पहुंच गया। इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने के निर्देश देने की मांग उच्चतम न्यायालय से की गई है।

दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, विकास ठाकरे, रुद्र प्रताप यादव और सौरभ यादव ने यह जनहित याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी, इसलिए इसे उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाए। साथ ही इसकी सीबीआई या उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व वाली एसआईटी से करायी जाये।

संबंधित समाचार