रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दो भाजपा नेत्रियों ने काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दो भाजपा नेत्रियों द्वारा जमकर हंगामा काटने का मामला सामने आया है। किसी का आरोप था कि भाजपा नेत्री नशे की हालत में थी और सत्ता की हनक दिखाते हुए दबंगई दिखा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।

बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात थाना ट्रांजिट कैंप के आनंद बिहार के समीप एक कार में दो महिलाएं शोर शराबा मचा रही थी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए और शोर नहीं मचाने का आग्रह किया। बस क्या था कि दोनों महिलाओं का पारा चढ़ गया और खुद को भाजपा की पदाधिकारी व कार्यकत्री बताते हुए दबंगई दिखाने लगी।

लोगों का कहना था कि कार प्रत्येक दिन इसी दिन एक स्थान पर रुकती है और कुछ समय बाद दोनों कार्यकत्रियां शोर शराबा करती हैं। आरोप था कि कार में बैठकर भाजपा नेत्रियां नशे का सेवन करती है और लोगों को परेशान करती है। भाजपा नेत्रियों की दबंगई से खफा स्थानीय लोग थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे और मामले की शिकायत की।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया और बमुश्किल महिलाओं को समझाकर मामला शांत किया। वहीं लोगों ने हिदायत देकर प्रकरण को निपटारा किया। बावजूद सत्ता की हनक दिखाने वाली दोनों कार्यकत्रियों का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

संबंधित समाचार