हल्द्वानी: टीपीनगर में गोरखधंधा, असली कंपनी का नकली माल पकड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर में नकली ऑटो पार्ट्स बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। एक प्राइवेट कंपनी की जांच टीम ने टीपीनगर की दुकानों में छापा मारा तो दो व्यापारी हत्थे चढ़ गए। ये दोनों व्यापारी अशोका लिलैंड कंपनी के नाम पर नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए झंडेवालान एक्सटेंशन नई दिल्ली निवासी दिलीप कुमार पुत्र साहब प्रसाद ने पुलिस को बताया, वह ब्रांड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर इंवेस्टिगेटर ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी ने उन्हें अशोक लिलैंड (लेपार्ट) कम्पनी ने मार्केट सर्वे करने और नकली लेपार्ट बेचने व बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया है।
उनकी जांच टीम के अष्टभुजा पान्डेय, विनोद कुमार तिवारी और गोपाल गौतम ने जांच की तो पता चला की ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ दुकानदार अशोका लिलैंड कंपनी (लेपार्ट) के नाम से नकली पार्ट्स बेंच रहे हैं। जांच टीम ने टीपीनगर चौकी पुलिस के साथ शुक्रवार को चढ्ढा ऑटो मोबाइल्स पर छापा मारा। जहां से अशोका लिलैंड (लेपार्ट) के नकली फिल्टर, फ्यूल फिल्टर कम, वाट 20 पीस, स्पीन आन ऑयल फिल्टर 10 पीस, फ्यूल वाटर स्परेटर 5 पीस, मेन फ्यूल फिल्टर 10 पीस, प्री फ्युल फिल्टर एलीमेंट 9 पीस, ऑयल फिल्टर 7 पीस कुल 61 पीस बरामद किए। ये दुकान गुरविंदर सिंह चड्ढा पुत्र रविंद्र सिंह चड्ढा की है।
इसके बाद टीम ने टीपीनगर में ही गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह मोदिया की दलप्रीत मोटर पर छापा मारा। जांच करने पर यहां से 4 पीस नकली क्लच प्लेट बरामद की गई। टीपीनगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सीनियर इंवेस्टिगेटर अफसर दिलीप कुमार की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
