अमेठी: छह वर्ष पूर्व हुए अभय सिंह हत्याकांड का जांच एजेंसियां अब तक नहीं कर सकीं खुलासा, मृत्यु से एक दिन पूर्व छात्र कर रहा था बर्थडे मनाने की तैयारी
अमेठी। छह वर्ष पूर्व नवोदय विद्यालय गौरीगंज के 11वीं के छात्र अभय प्रताप सिंह की हुई निर्मम हत्या का खुलासा जांच एजेंसियां अब तक नहीं कर सकी हैं। वहीं प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी द्वारा कई बार की गई संस्तुतियों के बाद भी पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अब तक आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एड. सन्तोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अभय के हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कराए जाने व पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
13/14 जनवरी 2018 की रात गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र अभय सिंह की निर्मम हत्या कर शव को विद्यालय से दो किमी दूर रेलवे ट्रैक के पास डाल दिया गया था। जबकि छात्र 14 जनवरी को अपना 17वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद गौरीगंज पुलिस ने 25 जुलाई 2019 तक विवेचना की लेकिन खुलासा नहीं कर सकी। इसके बाद सीबीसीआईडी प्रयागराज ने 24 नवम्बर 2020 तक विवेचना किया।
26 जुलाई 2021 से मामले की विवेचना सीबीआई लखनऊ कर रही है। लेकिन अब तक जांच एजेंसी अभय के हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है। एडवोकेट सन्तोष सिंह ने कहा है कि अमेठी के तत्कालीन प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व जिलाधिकारी सुलतानपुर की पांच बार की गई संस्तुति के बाद भी पीड़ित परिजनों को सरकार से कोई सहायता नहीं मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री से अभय हत्याकांड का खुलासा कराने व मृतक के परिजनों को एक करोड़ की सहायता दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: अंगीठी, ब्लोअर, हीटर के अधिक इस्तेमाल से जा सकती है आपकी जान!, जानिये क्या बरतें सावधानी?
