बाराबंकी: नाले की पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोहरा बढ़ने के साथ ही हाइवे पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। घने कोहरे के कारण शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नाले की पुलिया से तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार टकरा गई। जिससे कार में सवार एक की मौत हो गई। वहीं चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ रोड की तरफ कोतवाली राम सनेही घाट के बार्डर लोधे सिंह पुरवा के पास मुन्ना कुमार जायसवाल पुत्र नवाब चंद्र जायसवाल निवासी बरहज बाजार देवरिया अपने ड्राइवर बसीर पुत्र चुन्नू बरहज बाजार देवरिया के साथ अपनी कर नंबर यूपी 52 एडब्ल्यू 5175 ब्रेजा से अपने घर बरहज बाजार देवरिया से चलकर आगरा जा रहे थे। तभी नाले की पुलिया से कार टकरा गई। जिसमें चालक गंभीर रुप से घायल हो गया और मुन्ना कुमार जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची हथौन्धा पुलिस चौकी प्रभारी शशि कांत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक के मोबाइल से परिजन को सूचना दी गई है एक अन्य रिश्तेदार  शिवानंद जायसवाल मौके पर पहुंचे। 

Untitled-16 copy

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं, अब कोहरे के कारण बछड़े से टकराई कार, बाल-बाल बचे यात्री

संबंधित समाचार