बरेली: सर्दी में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातें, शहर से देहात तक छायी दहशत, एक का भी खुलासा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले पुलिस के बड़े अफसरों ने तमाम निर्देश जारी किए लेकिन अब सारे निर्देश बेअसर नजर आ रहे हैं। शहर से देहात तक ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं और पुलिस न इन घटनाओं को रोक पा रही है न उनका खुलासा कर पा रही है।

ग्रामीण इलाकों में चोरी की बेतहाशा घटनाओं से दहशत का माहौल है। शहर में भी 28 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच चोरी की सात घटनाएं हो चुकी हैं। थानों की पुलिस पर आरोप लग रहा है कि रात में गश्त पर न निकलने की वजह से चोर बेखोफ होकर वारदातें कर रहे हैं।

घटना- 1: घर में ताला तोड़कर ले गए सामान
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरुनगला की अमित विहार कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को वह अपने गांव गए थे। 1 जनवरी को चोरों ने घर का ताला तोड़कर 25 ग्राम सोने की चेन, इंडक्शन, लैपटॉप की हार्ड डिस्क, कपड़े और 10 हजार रुपये की नकदी लेकर चले गए। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने 11 जनवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

घटना- 2: कार का शीशा तोड़कर चोरी
प्रेमनगर क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी सेवानिवृत्त मेजर शुभांशु चतुर्वेदी ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सेवानिवृत्त मेजर ने बताया कि 11 जनवरी को वह कोतवाली क्षेत्र में तनिष्क शोरूम में खरीदारी करने के लिए गए थे। कार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर दिया।

जब वह 3.30 बजे वापस आए तो कार का शीशा टूटा मिला। चोर कार में रखा लेदर बैग, इंडियन आर्मी आफीसर्स की बुकलेट शैक्षिक प्रमाण पत्र एप्पल का मोबाइल, समेत अन्य जरूरी सामान ले गए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना- 3: गृह स्वामी की सतर्कता से पकड़े गए चोर
रामपुर गार्डन निवासी पीयूष अग्रवाल दुबई में कारोबार करते हैं। 9 जनवरी को शाम छह बजे के करीब दो चोर उनके घर में ताला तोड़कर घुस गए। पीयूष की बेटी ने मोबाइल से घर की जानकारी ली तो सीसीटीवी कैमरे में दो लोग घर में घुसे दिखाई दिए। तब उन्होंने अपने तहेरे भाई को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीयूष के भाइयों ने दोनों चोरों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपी राजस्थान के निवासी हैं।

घटना- 4: पुलिस ने भरोसा दिलाकर दूसरी बार करा दी चोरी
प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले हरिगोपाल अग्रवाल गाजियाबाद में रहने वाली अपनी सास को देखने के लिए गए थे। 9 जनवरी को जब वे वापस आए तो देखा कि चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया। पुलिस ने उन्हें चोर पकड़ने का आश्वासन दिया और दूसरे दिन सोने से मना कर दिया।

पुलिस पर भरोसा करके हरिगोपाल व उनकी पत्नी महानगर में अपने भाई के यहां चले गए। इसके बाद 10 जनवरी को भी चोरों ने घर खंगाल लिया। दोनों बार में चोर करीब 6 लाख का सामान ले गए। हरिगोपाल ने थाने में दो शिकायती पत्र दिए, लेकिन प्रेमनगर पुलिस ने एक ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की।

घटना- 5: रेलवे कर्मी के घर का तोड़ दिया ताला
सिटी रेलवे क्वार्टर टी-18 ए में रहने वाले जगवीर सिंह का परिवार लखनऊ रिश्तेदारों के यहां गया था। 8 जनवरी को वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो गई। जगवीर सिंह की पत्नी रामवती ने थाना किला में शिकायती पत्र दिया, पुलिस ने जांच की बात कहकर उन्हें टाल दिया। रामवती के अनुसार उनकी रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं हुई है।

घटना- 6: सुभाषनगर में एक ही रात में दो लोगों के साथ लूट
सुभाषनगर में डीईएस कोलकाता कंपनी के इंजीनियर आशीष प्रताप को 29 दिसंबर को बाइक सवार तीन युवकों ने रात एक बजे तमंचे के बल पर लूट लिया। वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सुभाषनगर गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

इसी रात करगैना के इंदिरापुरम निवासी सिंटू चौधरी के साथ 1.20 बजे के करीब बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट कर ली। पुलिस ने सिंटू चौधरी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं। जब चोर पकड़ लिए तब पुलिस ने तीन दिन बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर की।

सिरौली क्षेत्र में चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं

  1. 17 जुलाई 2023 को अलीगंज सिरौली रोड पर एक बरातघर से चोर दो अल्टीनेटर, एक हजार एलईडी बल्ब समेत करीब 2.50 लाख रुपये का माल चुरा ले गए।
  2. 17 जुलाई 2023 पप्पू कारपेंटर की दुकान में नकबजनी कर चोर हजारों का सामान ले गए।
  3. 19 जुलाई 2023 को सिरौली अलीगंज रोड पर महेशपाल के घर से चोर भैंसे चोरी करके भाग गए।
  4. एक दिसंबर 2023 को चोरों ने सौरभ गुप्ता की दुकान में नकबजनी कर हजारों की चोरी की।
  5. एक दिसंबर को ही पास में रहने वाले करीबशाह की दुकान में भी हजारों की चोरी हुई।
  6. तीस दिसंबर की रात को 6-7 नकाबपोश बदमाश सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रमेश चंद्र शर्मा के घर में घुस आए और परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली।
  7. 30/31 दिसंबर 2023 की रात को चोर बाबू बख्श के घर में घुस आए और हजारों का सामान ले गए।
  8. 3 जनवरी 2024 को सिरौली थाने के पास शांति मॉडर्न बैंक्वेट हॉल से चोर दो लाख का सामान चुरा ले गए।
  9. तीन जनवरी 2024 को चोर बाइक एजेंसी के मालिक हरफूल सिंह यादव के घर से अल्टीनेटर समेत हजारों का सामान चुरा ले गए।

ये भी पढ़ें: बरेली: कोहरे से बचाव के लिए ट्रेनों में लगाई गईं फॉग पास डिवाइस

संबंधित समाचार