बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 22 को होने वाली सभी परीक्षाएं कीं स्थगित
बरेली, अमृत विचार। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वजह से सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 22 को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
छात्र नए कार्यक्रम के तहत परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक सनातक पंचम सेमेस्टर की 22 को होने वाली बीए भूगोल की परीक्षा अब 31 जनवरी को होगी।
इसके अलावा 18 जनवरी से शुरू हो रही बीएएमएस, बीएससी कृषि, बीएससी ऑनर्स कृषि, एमएससी कृषि, बीलिब, एमलिब, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीसीए, बीबीए, बीकॉम फाइनेंस, फाइनेंशियल सर्विस की 22 की परीक्षा नए कार्यक्रम के तहत होगी। छात्र नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल हों। जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बरेली: कोहरे से बचाव के लिए ट्रेनों में लगाई गईं फॉग पास डिवाइस
