बरेली: भोजीपुरा टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग, डीएम ने दी चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भोजीपुरा टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग काे लेकर डीएम रविंद्र कुमार काफी सख्त रहे। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रहीं हैं।
सीसीटीवी कैमरे और तौल कांटा सक्रिय हैं या नहीं ? संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बोले, जल्द ही आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो ओवरलोडिंग के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सामने आया कि 712 वाहन चालक बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इनमें 350 को नोटिस जा चुकी है। डीएम ने परिवहन विभाग को एक सप्ताह में बाकी लोगों को नोटिस भेजकर 10 दिन में कार्रवाई के आदेश दिए। कहा कि तीन बार से अधिक चालान हो चुके वाहनों को सीज कर दिया जाए।
उन्होंने ब्लैक स्पाट्स पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। स्कूली वाहनों के वेरिफिकेशन के बारे में बताया गया कि 122 बसों का पंजीयन निलंबित हो चुका है। उन्होंने इन बसों की सूची इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में देने को कहा। डीएम ने कहा है कि सड़क की डिजाइन में बदलाव की वजह से हादसे में किसी की मौत हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बरेली: कोहरे से बचाव के लिए ट्रेनों में लगाई गईं फॉग पास डिवाइस
