बरेली: तीन रुपये को लेकर छात्र और दुकानदार में मारपीट, थाने में समझौते की कोशिश
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर फोटो स्टेट कराने के तीन रुपये ज्यादा मांगने पर तीन युवकों ने दुकानदार से जमकर मारपीट की। विरोध पर छात्रों ने प्रिंटिंग मशीन तोड़ते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने छात्रों और दुकानदारों को हिरासत में ले लिया।
देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और थाने में दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश चलती रही। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि कॉलेज के तीन छात्र शुक्रवार दोपहर में फोटो स्टेट कराने पहुंचे थे।
जहां पर दुकानदार फोटो स्टेट के पांच रुपये मांग रहा था, जबकि, छात्र दो रुपये देने पर अड़े थे। रुपयों की बातों पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
दोनों पक्षों में समझौता करने की बात चल रही है। कॉलेज गेट पर पहले भी फोटो स्टेट की दुकानों को लेकर मारपीट हो चुकी है। यहां पर पहले एक छात्र संगठन की दुकान लगी थी लेकिन बाद में दूसरे गुट ने दुकान लगा ली। इसकी वजह से भी विवाद होता है।
ये भी पढ़ें: बरेली: कोहरे से बचाव के लिए ट्रेनों में लगाई गईं फॉग पास डिवाइस
