बरेली: मुख्यमंत्री आज 15 हजार से अधिक लोगों से करेंगे वर्चुअल संवाद
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बरेली के करीब 15 हजार से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे। शासन से संवाद का कार्यक्रम आने के बाद जिला पंचायती राज विभाग की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। संवाद कार्यक्रम में जुड़ने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देकर लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री प्रदेश भर के जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों से वर्चुअल संवाद करेंगे। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही डीपीआरओ तैयारियों में जुट गए।
उन्होंने संबंधित जनप्रतिनिधियों को अगल-अलग माध्यमों से वर्चुअल संवाद से जुड़ने वाला लिंक उपलब्ध करा दिया है। शुक्रवार की दोपहर जिला पंचायती राज विभाग के निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम से संवाद के लिए तैयारी दुरुस्त रखने के आदेश दिए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री संवाद के दौरान 14 जनवरी से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान, मकर संक्रांति, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व अन्य कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से संपन्न कराने की बात कह सकते हैं।
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम के वुर्चअल संवाद में जिले से 13 हजार के करीब ग्राम पंचायत सदस्य, 1188 प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष, 60 जिला पंचायत सदस्य, 1400 के करीब बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख जुड़ेंगे। सभी को इसकी जानकारी दे दी गई है। 12.30 बजे से संवाद शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: बरेली: इमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे अन्य को 8 घंटे मिलेगी सीटी स्कैन सुविधा
