बरेली: अब आधार के लिए नहीं लगेगी भीड़, आईपीपीबी भी लगाएगा काउंटर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए लोगों की भीड़ से आधार कांउटर पर हो रही अव्यवस्थाओं को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने नई व्यवस्था की है। अब डाक विभाग की बैंकिंग शाखा इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक की ओर से भी प्रधान डाकघर में नए आधार व मोबाइल नंबर अपडेटेशन के लिए विशेष कांउटर पार्सल बुकिंग काउंटर के पास लगाया जाएगा।

प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए तीनों काउंटरों पर सुबह से ही भीड़ हो जाती है। लोग दोपहर तक लाइन में खड़े रह कर बारी का इंतजार करते हैं। ऐसे में इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के कर्मियों को यूआईडीएआई आईडी उपलब्ध कराई गई है।

इस आईडी को लेकर प्रधान डाकघर के भीतर पार्सल बुकिंग कांउटर के पास ही नया काउंटर लगाया जा रहा है, जहां 0-5 साल तक के बच्चे का नया आधार कार्ड व आधार में मोबाइल अपडेशन का काम किया जाएगा। इससे आमजन की समस्याओं को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बरेली: आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक थे स्वामी विवेकानंद- मेयर उमेश गौतम

संबंधित समाचार