हल्द्वानी: सर्दी ने ढाया सितम, अस्पतालों में 40 फीसदी घटी ओपीडी
हल्द्वानी, अमृत विचार। हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर अब अस्पतालों की ओपीडी पर भी पड़ने लगा है। शहर के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंचाने वाले मरीजों की संख्या 40 फीसदी तक कम हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि अकसर इस मौसम में मरीजों की संख्या घट जाती है।
पिछले दो दिन से चल रही शीतलहर के कारण गुरुवार को शहर के प्रमुख बेस अस्पताल, महिला अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मरीजों की संख्या काफी कम रही। एसटीएच में मात्र 967 मरीजों की ओपीडी हुई। जिसमें से 80 मरीज अलग-अलग विभागों के अधीन भर्ती हुए।
जिस मेडिसिन विभाग में रोजाना 300 से ज्यादा मरीज आते थे वहां मात्र 161 मरीज ही पहुंचे। वहीं न्यूरो सर्जरी विभाग में सिर्फ 2 मरीज ही इलाज के लिए पहुंचे। वहीं बेस अस्पताल में 637 मरीजों की ओपीडी हुई। जबकि यहां सामान्य दिनों में एक हजार से ज्यादा मरीज आते हैं। महिला अस्पताल में भी मात्र 156 महिलाएं इलाज कराने पहुंची।
ठंड के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो जाती है। अस्पताल में कुल 630 मरीज अलग-अलग वार्डों में भर्ती हैं। सोमवार को मरीज अच्छी संख्या में परामर्श के लिए आते हैं।
- डॉ अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
