लखनऊ : स्वास्थ्य और सौंदर्य पर नई जानकारियां और तकनीक साझा करने जुटेंगे कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटीशियन
लखनऊ, अमृत विचार। केमिकल का दुष्प्रभाव शरीर पर न पड़े और लोग ठगे न जायें। इसके लिए ऑल इण्डिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटीशियन एसोसिएशन (सौंदर्य मित्र) कई सालों से लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस बार 14 जनवरी को सौंदर्य मित्र संस्था ने अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम AICBACON-24 करने की जानकारी दी है। इस कार्यक्रम में देश भर से करीब 50 विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर नई जानकारियां और तकनीक साझा करेंगे। इस बात की जानकारी AICBACON की Organizing Chairperson डॉ. रमा श्रीवास्तव ने गुरुवार को पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों विषयों पर एक साथ चर्चा होगी, दोनों विषयों पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे तथा सजीव प्रस्तुति भी देंगे ।
लखनऊ में स्वास्थ्य और सौंदर्य पर नई जानकारियां और तकनीक साझा करने जुटेंगे कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटीशियन pic.twitter.com/f6yjHt7Jk1
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 11, 2024
डॉ. रमा ने बताया कि इस समारोह के दौरान डेंटिस्ट, कॉस्मेटिक गॉयनकोलॉजिस्ट,प्लास्टिक सर्जन समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा त्वचा और बालों के रोग पर भी विशेषज्ञ सुझाव देंगे। उन्होंने बताया कि आध्यात्म का स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है। इस बारे में खास तौर पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। अध्यात्म के बारे में बात करते हुये डॉ. रमा ने बताया कि अध्यात्म का स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए सभी को अपने दैनिक जीवन में ध्यान,योग को अपनाना चाहिए।
इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश शर्मा और केजीएमयू की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद करेंगी। समारोह के दौरान ब्यूटी डिवीजन का शो होगा जिसमें 5 अलग-अलग राज्यों की दुल्हने स्टेज पर आयेंगी और प्रथम तीन विजेता को अवार्ड दिया जाएगा। इसका संचालन ब्यूटी एक्सपर्ट्स साधना जग्गी, रश्मि मेहन, दीपिका चौधरी, एकता श्रीवास्तव और साधना बनोध्या करेंगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : संविदाकर्मियों को मिलेगा बीमा पॉलिसी का लाभ, जानें कितने दिन करना पड़ेगा इंतजार
