बहराइच: 'NPS' गो बैक के नारों से गूंज उठा रेलवे स्टेशन परिसर, जानिये क्यों नाराज चल रहे एनईआर कर्मी?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार से रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मिक अनशन शुरू कर दिया। सभी ने नई पेंशन योजना को हटाने और पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं। एनईआर रेलवे यूनियन की ओर से मंडल के बाद जिले स्तर पर क्रमिक अनशन शुरू किया गया है।

गुरुवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने बहराइच रेलवे स्टेशन के सामने परिसर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और सूरज प्रसाद चौहान के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने की अध्यक्षता संगठन के रमेश कुमार यादव ने की।

सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। शाखा मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि सरकार हमारे मांगें माने। नहीं तो क्रमिक अनशन अनवरत चलता रहेगा। सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना से कर्मचारियों को लाभ मिलता था। कर्मचारी अपने काम के बदले हक की मांग कर रहे हैं। इस दौरान राम औतार, सौरभ, जगत राम, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, नत्थूलाल, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्रभु श्री रामलला को लगेगा शुद्ध देसी घी से बने लड्डुओं का भोग, चांदी के बर्तन में परोसी जाएगी मिठाई

संबंधित समाचार