देहरादून: इमलाख सहित दो आरोपियों पर गैंगस्टर, राजधानी का चर्चित फर्जी बीएएमएस डिग्री प्रकरण   

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। राजधानी के चर्चित फर्जी बीएएमएस डिग्री प्रकरण  में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गैंग लीडर इमलाख और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इन अभियुक्तों ने मोटी रकम लेकर बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां तथा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए थे। 

पुलिस के अनुसार, बीते वर्ष हुए इस खुलासे में गैंग लीडर इमलाख पुत्र इलियास और इमरान पुत्र इलियास निवासी ग्राम शेरपुर, कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

विवेचना में सामने आया कि इमलाख ने सहयोगी इमरान के साथ मिलकर कर्नाटका के अलग-अलग कॉलेजों के नाम से फर्जी बीएएमएस की डिग्री तैयार कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर विभिन्न लोगों को उपलब्ध कराये थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में धोखाधडी, हत्या का प्रयास सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत हैं। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी के अनुसार, अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसकी जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा से बाइक चोरी कर हरिद्वार पहुंचे, धरे गए
हरिद्वार, अमृत विचार: हरियाणा से बाइक चोरी कर हरिद्वार घूमने पहुंचे दो आरोपियों को पुराना रानीपुर मोड़ पर सीपीयू ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसआई सोहन सिंह रावत ने बताया कि संदिग्ध लगने पर स्पेलेंडर बाइक को रोका गया था।

कागज मांगने पर दोनों युवक गोलमोल जवाब देने लगे। जब सीपीयू ने ट्रैफिक एप को सर्च किया तो बाइक स्वामी का नाम पता मिल गया। स्वामी ने बताया कि उसकी बाइक बीती 7 जनवरी को चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज है। हरिद्वार पुलिस की सूचना पर पहुंची हरियाणा पुलिस को दोनों आरोपी मोहित कश्यप निवासी पानीपत, हरियाणा और मिथिलेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश सुपुर्द कर दिए गए।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर