जलालाबाद: शिक्षकों को बीएलओ बनाए जाने पर शिक्षक लामबंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जलालाबाद, अमृत विचार। शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने ड्यूटी न लगाए जाने संबंधी ज्ञापन एसडीएम सौरभ भट्ट को सौंपा। जलालाबाद अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में …

जलालाबाद, अमृत विचार। शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने ड्यूटी न लगाए जाने संबंधी ज्ञापन एसडीएम सौरभ भट्ट को सौंपा। जलालाबाद अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में दर्जनों शिक्षक मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जलालाबाद में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे बीएलओ के रूप में लगाई गई है।

जिसके संबंध में हाईकोर्ट के आदेश पर आरटीई की धारा 27 और उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त निर्वाचन, जनगणना, प्राकृतिक आपदा में ही लगाया जाए इसके अतिरिक्त ड्यूटी न लगाए जाने का आदेश दिया गया था आदेशों का हवाला देते हुए शिक्षकों ने ड्यूटी काटने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने बालो में मनोज कुमार मिश्रा, मनोज कटियार, संजीव अवस्थी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार