UP: दोस्ती फिर संबंध बनाने का दबाव, इंकार करने पर युवक ने की बदनाम करने की साजिश, नौकरी जाने पर पीड़िता ने उठाया ये कदम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में एक युवक ने दोस्ती करने के बाद युवती को बदनाम करने की साजिश की।

कानपुर में एक युवक ने दोस्ती करने के बाद युवती को बदनाम करने की साजिश की, जिसके कारण युवती की नौकरी छूट गई है।

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने गोविंद नगर के युवक पर दोस्ती के बाद शादी करने और संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

काकादेव निवासी युवती की गोविंद नगर निवासी हिमांशु यादव से बीते वर्ष एक नवंबर से बात होना शुरू हुई थी। युवती का आरोप है कि हिमांशु जबरन उससे शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। 

आरोपी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके के नाम का लोगो बनाया है और वह उसे फोटो भेजता है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे बदनाम करने की नीयत से ऐसा कर रहा है। पीड़िता ने काकादेव थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी जिस पर थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट समेत बदनाम करने संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में साइबर सेल से भी मदद ली जा रही है। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि हिमांशु ने उसके ऑफिस के लोगों को भी मैसेज भेज दिए। मालिक को मैसेज भेजने पर उसकी नौकरी तक चली गई। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह बहुत परेशान है। इसके साथ ही परिवार के लोग दहशत में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: छह दिन से लापता छात्र का बंबा में उतराता मिला शव.. इलाके में हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका....

संबंधित समाचार