बाराबंकी : मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ तेज होगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने की जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधोमानक खाद्य पदार्थ के खिलाफ अभियान तेज करने तथा संबंधित मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने और प्रवर्तन कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन आप ऐसे बैंकों को नोटिस भी देगा जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।

जिलाधिकारी बुधवार को लोक सभागार में प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि  आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई किए जाने वाले पुष्टाहार की नियमानुसार नियमित रूप से जांच की जाए और यदि उसमें कमी पाई जाती है तो सम्बंधित के विरुध्द कार्रवाई की जाए।  

उन्होंने निर्देशित किया कि कुछ बैंक बिना पार्किंग स्थान निर्धारित किए हुए हैं, उन्हें सचेत कर उनसे पार्किंग की व्यवस्था के लिए नोटिस दिया जाए। इसी प्रकार पेट्रोल पम्पों को भी सचेत किया जाए ताकि जाम न लगे और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के विरुध्द लगातार कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों का आवागमन नियमानुसार हो।खनन के कार्य में विशेष रूप से नियमानुसार मानकों को लागू करने के लिए भी नियमित रूप से सम्बंधित अधिकारी भ्रमण करें। 

ज़िलाधिकारी ने कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर विशेष चौकसी की जाए, घटतौली आदि की किसी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करें।  पैकेज्ड ब्रांड के उत्पाद व नक़ली उत्पादों के विरुध्द भी अभियान चला कर कार्रवाई करें।उन्होंने हाईवे समेत अन्य प्रमुख मार्गों हो रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने , एक्सीडेंट्स वाले संभावित प्वाइंट्स पर मानक अनुसार कार्य के साथ। पेंटिंग और अन्य कार्यों में भी लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी विभाग के प्रवर्तन कार्यो के लिए पुलिस प्रशासन से सदैव सहयोग मिलेगा।  पुलिस फोर्स की कमी किसी भी विभाग को नहीं होने दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें -डिप्टी सीएम ने कहा - प्रयागराज जो ठान लेता है उसे पूरा करता है

संबंधित समाचार