कासगंज: थाना ढोलना का मुख्य आरक्षी दो दिन से लापता
कासगंज, अमृत विचार। आगरा निवासी थाना ढोलना पर तैनात मुख्य आरक्षी बीते दो दिनों से लापता है। प्रयास के बावजूद भी आरक्षी का कोई सुराग नहीं लगा है। बुधवार को पत्नी ने थाना ढोलना में पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस लापता की तलाश में जुटी है।
मूल रूप से आगरा निवासी कुलदीप कुमार बीते तीन वर्षो से जिले में तैनात है। वर्तमान में वह मुख्य आरक्षी के पद पर थाना ढोलना में तैनात है और थाना परिसर में बने आवास में रहता है। नौ जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपनी पत्नी से यह कहकर कि उसकी बाइक खराब है वह किसी साथी की बाइक लेकर आता है फिर कासगंज बाजार खरीददारी करने चलेंगे, लेकिन देर रात आरक्षी वापस नहीं लौटा। पत्नी को चिंता हुई।
उसने पति के बारे में साथी पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली और नाते रिश्तेदारों के अलावा आगरा में भी परिजनों से पूछा, लेकिन कोई पता नहीं लगा। बुधवार को भी उसकी तलाश होती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी रूना देवी ने थाना ढोलना में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लापता मुख्य आरक्षी की तलाश में जुटी है।
थाना ढोलना पर तैनात मुख्य आरक्षी कुलदीप नौ जनवरी की दोपहर से लापता है। थाने पर उसकी पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस लापता की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। - अजीत चौहान, सीओ सिटी
ये भी पढ़ें: कासगंज: अराजक तत्व थे कारसेवक, गोलियां चलाने का निर्णय सही- स्वामी प्रसाद मौर्य
