अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रेल व राज्यकर्मी
हड़ताल पर जाने को विवश कर्मचारी,सरकार की होगी जिम्मेदारी
लखनऊ अमृत विचार । पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंत्र के आहवान पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश, प्राथमिक शिक्षक संघ, आयकर, पोस्टल, दूरदर्शन, जीएसआई आदि विभागों के सैकड़ों की संख्या में केन्द्र व राज्य सरकार के सेवारत व सेवानिवृत्ति श्रम संघों ने चार दिवसीय क्रमिक भूख-हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार सुबह चारबाग स्टेशन प्रांगण में डॉ. नरेश अपर महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्षता में प्रात: 9 बजे से हुआ।
क्रमिक भूख-हड़ताल के दौरान लखनऊ मण्डल के सिकलाइन शाखा के शाखा मंत्री एबी पटेल, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्षा अमिता त्रिपाठी ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि भूख-हड़ताल के तीसरे दिन शीत लहर के बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि कर्मचारी अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।
क्रमिक भूख-हड़ताल के दौरान एनआरएमयू, लखनऊ मण्डल की महिला संयोजिका बबिता शाही ने कर्मचारियों से आहवान किया कि हमें सरकार की मजदूरी विरोध नीतियों व नई पेंशन योजना के खिलाफ एकजुटता बनाये रखनी होगी तभी हमारा संघर्ष सफल होगा। सभा को सम्बोधित करते हुए एसयू शाह, जोनल सचिव, एआईआरएफ ने कहा कि पुरानी पेंषन के भरोसे पर ही कर्मचारी का बुढ़ापा निर्भर करता है किन्तु सरकार ने उस भरोसे को ही समाप्त कर दिया है जो कि चिन्तनीय है। सहायक मण्डल मंत्री, एनआरएमयू राजेश महाजन, मदन गोपाल मिश्रा शुभ्रांशु तिवारी ने सभी युवा कर्मचारियों से आहवान किया कि
वह जेएफआरओपीएस के नेतृत्व में पुरानी पेंषन बहाली के लिए किसी भी संघर्ष के लिए हर वक्त तैयार है। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की सिकलाइन, परिचालन एवं लेखा शाखा तथा कन्फेडरेषन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि निकट भविष्य में आम चुनाव से पूर्व सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम का बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश होंगें, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें:Lucknow to Ayodhya : सुविधाएं परखने खुद रोडवेज बस में सवार हुए परिवहन मंत्री, की तारीफ
