रुद्रपुर: सन्नी सिंह मौत प्रकरण के संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके स्थित लालपुर के रहने वाले नाबालिग युवक की गोली लगने से हुई मौत प्रकरण को लेकर कोतवाली पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। गठित टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस को अभी तक मौत प्रकरण को लेकर कोई तहरीर नहीं आई है। बावजूद पुलिस ने सरगर्मी से संदिग्ध आरोपी सगे भाईयों की तलाश करनी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि लालपुर के रहने वाले 17 सन्नी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि मंगलवार की शाम को सन्नी का परिचित युवक उसे बाइक पर बिठाकर ग्राम मलसा की ओर ले गया था और थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि युवक को गंभीर चोट लगने के बाद रुद्रपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।

जब तक परिजन अस्पताल पहुंचते एक अधिवक्ता द्वारा युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि सोची समझी साजिश के तहत सन्नी को बुलाकर गोली मारकर हत्या की गई।

जिसमें मलसा गांव के ही दो सगे भाईयों की भूमिका है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि सन्नी गोली कांड प्रकरण में अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आरोपों के आधार संदिग्ध सगे भाईयों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और सीमावर्ती इलाकों में दबिश देकर तलाश कर रही है। तहरीर आने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मौत प्रकरण की वास्तविकता से पर्दा उठाएगी।

संबंधित समाचार