गोंडा: तालाब पर अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर, 12 मकान ध्वस्त

100 लोगों ने कर रखा है कब्जा

गोंडा: तालाब पर अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर, 12 मकान ध्वस्त

अमृत विचार, गोंडा। तालाब पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाते हुए 12 से अधिक मकान को ध्वस्त कर दिया। ऐसे में अतिक्रमण  के खिलाफ अभियान चलने से हड़कंप मचा रहा। नगर पालिका अंतर्गत इमामबाड़ा मोहल्ले के गुरु तालाब व नजूल की जमीन को पाट कर कई लोगों ने अवैध रूप से पक्के भवन का निर्माण कर लिया। कई बार लोगों को प्रशासन की ओर से तालाब की जमीन को खाली करने के लिए नोटिस भी दी गई। लेकिन इन लोगों ने तालाब की जमीन को मुक्त नहीं किया। कुछ दिन पहले एक बार फिर प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकान को खाली करने के लिए नोटिस दी। लेकिन इस बार भी अवैध रूप से कबजेदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। 

वहीं बुधवार को प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर अवैध रूप से निर्मित मकान को गिराने के लिए पहुंची, जिससे अफरा-तफरी मच गई। चार जेसीबी मशीनों ने कई घंटे लगातार अवैध निर्माण को गिराया। बताते हैं कि इस दौरान 12 से अधिक पक्के निर्माणों को तोड़ा गया। उप जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची। घण्टोंअतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता रहा। शाम को अवैध रूप से निर्मित मकानों को गिराने के बाद टीम मौके से हटी।

सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने बताया कि अवैध रूप से तालाब पर कई लोगों ने मकान बना लिया था। कई बार नोटिस भी दी गई लेकिन इन लोगों ने तालाब की जमीन को खाली नहीं किया। जिसको लेकर बुधवार को अवैध आक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है। 12 से अधिक मकान को गिराया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध रूप से कहीं भी नजूल य सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बनाया गया है तो लोग स्वयं ही उसे खाली कर दें नहीं तो प्रशासन अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर देगा।


ये भी पढ़ें:- अंबेडकरनगर: एडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया निर्देश

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश