अमरोहा: सैलून में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में बाल कटवा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नकाब पहन कर आए बदमाशों ने नाई की दुकान में घुसकर फायरिंग की और जब युवक जान बचाकर बाहर भागा तो बदमाशो ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

WhatsApp Image 2024-01-10 at 6.36.53 PM

थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी रविन्द्र यादव उर्फ कलुवा उम्र 30 वर्ष बुधवार की सुबह पास ही के गांव कुआखेड़ा मे बल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर गया था। जहां पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। दिनदहाड़े गोली कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली लगने की सूचना से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जूट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

 आनन फानन मे युवक को धनौरा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार त्यागी ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनो की और से तहरीर मिली है। जिसमे पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर गांव में मनाया जश्न

 

संबंधित समाचार