अयोध्या: रेल यात्रियों को बंधक बनाने की खबर पर सक्रिय हुई एटीएस!, आतंकियों को किया गिरफ्तार!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की कवायद के तहत मंगलवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस ) की ओर से मॉक ड्रिल किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के समन्वय से चलाये गए ऑपरेशन में एटीएस के कमांडो ने फ़ैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी एस दो में से यात्रियों को मुक्त कराया। इनको बंधक बनाने वाले आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान एटीएस स्पॉट के सीओ लायक सिंह, सीओ जीआरपी लखनऊ अनुभाग विकास कुमार पांडेय, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सोनू कुमार समेत एसटीएस कमांडो, जीआरपी व आरपीएफ दस्ते के कर्मचारी-अधिकारी शामिल रहे।  जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि एसपी रेलवे के निर्देश पर एटीएस और आरपीएफ के साथ आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया है।

रेलवे एसपी ने लिया स्टेशनों का जायजा 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा के मदद्देनज़र मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचे रेलवे के नवागत एसपी प्रशांत कुमार ने स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है और तैयारियों की समीक्षा की है। एसपी रेलवे ने अयोध्या धाम और अयोध्या जंक्शन का सीओ रेलवे विकास पांडेय के साथ दौरा किया और प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक का निरीक्षण किया।  इसके बाद मातहत अधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा दिशा-निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: इंजन बांधने से किया मना तो दबंगों ने पीटा, मां बेटी से अश्लील हरकत का आरोप

संबंधित समाचार