मनरेगा के बकाये मानदेय को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला 

मनरेगा योजना को मीठा जहर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही भाजपा - अजय राय

मनरेगा के बकाये मानदेय को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला 

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश और केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मजदूर विरोधी भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना को मीठा जहर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस ने मनरेगा योजना से उत्तर प्रदेश एवं ग्रामीण भारत के असंगठित मजदूरों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाया था। लेकिन 56 दिनों से 1 करोड़ 17 लाख गरीब मजदूर परिवारों को मनरेगा की दिहाड़ी उनके खातों में नहीं पहुंची है। इसको लेकर अजय राय ने प्रदेश सरकार से मजदूरों को देरी से मिलने वाली ब्याज सहित मजदूरी और संविदाकर्मियों को मानदेय न मिलने के मामले में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

अजय राय ने कहा कि अधिनियम में प्राविधान है कि 15 दिन के अन्दर मजदूरी मजदूर के खाते में पहुंच जानी चाहिए। लेकिन उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में कार्यरत 45 हजार अल्प मानदेय पाने वाले संविदाकर्मी को 6 महीने से लेकर एक साल का मानदेय बकाया है। ऐसे में भाजपा सरकार के इस षडयन्त्र से मजदूर निराश होकर मनरेगा में मजदूरी छोड़ पुनः पलायन के लिए मजबूर होंगे। वहीं इस योजना में जो शिक्षित नौजवान पिछले 17 साल से मनरेगा में कार्य कर रहे थे जिनको न तो कोई सामाजिक सुरक्षा है न ही सेवा सुरक्षा है, ऐसे में वह भी बेरोजगार हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-  

ताजा समाचार

रूस की यात्रा पर नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 मई को विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल
Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज
गुलशन यादव की सात करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी सीज, जिलाधीकारी ने गैंगस्टर एक्ट में जारी किए आदेश
Bareilly: ट्रेनों में सामान करता था चोरी...नियत खराब हुई तो कर डाला किशोरी का रेप
Kanpur: सीसामऊ समेत 30 बड़े नालों की सफाई शुरू, रोका जाएगा ठेकेदारों का 25 फीसदी भुगतान, शिकायतें बताएंगी कि नाला सफाई हुई या नहीं
सपा पोस्टर विवादः अंबेडकर के अपमान पर भाजपा में उबाल, अंबेडकर प्रतिमा के सामने किया धरना