2024 को लेकर अखिलेश यादव की बड़ी बैठक, विधायकों-वरिष्ठ नेताओं संग बनाई ये रणनीति
अमृत विचार, लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। मिशन-80 के लक्ष्य को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में बड़ी बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पटेल, सभी विधायक और पूर्व विधायकों समेत पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने अपने नेताओं से कहा कि जितना उन्हें वोट पहले मिला था उससे बढ़ चढ़कर के इस बार समाजवादी पार्टी के जो भी प्रत्याशी हो उनकी मदद करें और उनको ज्यादा वोट दिलाए। हमें उम्मीद है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का परिणाम ऐसा होगा जिससे भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि विकसित भारत बनेगा। क्या किसानों की आय बढ़े बिना विकसित भारत बन पाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा। जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा देश, प्रदेश के नौजवानों को सम्मान का रोजगार मिलेगा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में मेट्रो समाजवादियों ने दी है। लखनऊ, कानपुर, आगरा की मेट्रो, दिल्ली से नोएडा, ग्रेट नोएडा जोड़ने वाली मेट्रो में 8.4 करोड़ लोगों ने सफर किया है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि NCRB के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं यूपी में हैं। भाजपा सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की। कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे रहा है और प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। हर स्तर पर लूट हो रही है। जिसे जहां मौका मिल रहा है लूट रहा है। गड्ढ़ामुक्ति के नाम पर अब तक करीब 40 हजार करोड़ का बजट जारी हो चुका है पर सड़कों से गड्ढे खत्म नहीं हुए। उन्होंने कहा किऊ भाजपा का दावा है कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ का पूंजीनिवेश हुआ लेकिन कहीं कोई प्रस्ताव जमीन पर उतरता नहीं दिखाई दिया। साथ ही भाजपा सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। जो बिजलीघर समाजवादी सरकार में बनेे थे, उन्हीं से उपभोक्ताओं को महंगी बिजली दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बंद रहेंगी शराब की दुकानें
