सुलतानपुर: ग्राम प्रधान बनवा रहे थे खड़ंजा, दबंगों ने उखाड़ा, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मोतिगरपुर, सुलतानपुर। प्रधान की ओर से गांव के विकास के लिए खड़ंजा बनवाया जा रहा था। आरोप है इसी बीच गांव के कुछ बाइक सवार दबंग गाली गलौज देते हुए असलहा दिखा खड़ंजे को उखाड़ दिया। साथ ही खड़ंजा निर्माण करवाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर लमौली गांव से जुड़ा है। प्रधान शिव नायक मौर्य ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव में वह सोमवार को खड़ंजा निर्माण कार्य करवा रहा था। इसी बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के ही शिवशंकर, डीके, हर्ष व विकास अपने एक अन्य साथी के साथ, अवैध असलहा, हाकी व डंडे के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे। खड़ंजा निर्माण कार्य देखते ही उक्त लोगों ने प्रधान व मजदूरों को गाली गलौज  देते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। साथ ही बनाया गया खड़ंजा जगह जगह से उखाड़ दिया। फिर से खड़ंजा निर्माण करवाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

मोतिगरपुर थानाध्यक्ष ज्ञान चंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित समाचार